यातायात नियमों का पालन करने पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

पन्ना। सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत यातयात पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है साथ ही नियम विरूद्ध वाहन चलाने व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में हाइवे पुलिस चौकी सकरिया में यातायात पुलिस के द्वारा यातायात थाना प्रभारी अमरदास कनारे के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 16 चालान काटे गये और 7250 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। इसके अलावा एक बाइक क्रमांक एमपी-१९-एमव्ही-1335 के चालक द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने से मौके पर जप्ती पंचनामा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया। इसके अलावा ऐसे वाहन जिनमें नंबर प्लेट नहीं थी और नंबर प्लेट पर सही तरीके से नंबर अंकित नहीं थे उन पर भी कार्यवाही की गई। इसके अलावा ओव्हरलोड वाहनों पर भी कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी हाइवे पुलिस चौकी सकरिया आनंद मोहन मिश्रा, आरक्षक बीपेन्द कुशवाहा, दिलीप, तेजूलाल की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   17 Jan 2023 5:41 PM IST