ड्रग डीलर को 22 ग्राम एमडी  के साथ पुलिस ने दबोचा

Police nabbed drug dealer with 22 grams of MD
ड्रग डीलर को 22 ग्राम एमडी  के साथ पुलिस ने दबोचा
कार्रवाई ड्रग डीलर को 22 ग्राम एमडी  के साथ पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अपने फायदे के लिए तस्कर अमरावती के युवाओं को नशे के दलदल में झोंकने में लगे हैं। अमरावती में गांजे के साथ-साथ एमडी ड्रग्स का बाजार खूब फल-फूल रहा है। यही वजह है कि अमरावती शहर में छोटी-छोटी टपरी और पान की दुकानों से गांजा व एमडी बेचा जा रहा है। इस पर इतवारा बाजार में ड्रग्स बिक्री करने पहुंचे डीलर को अपराध शाखा पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी मोहम्मद वजीर अब्दुल नाशीद कुरैशी के पास से डेढ़ लाख रुपए की 22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। आरोपी को पकड़ने के लिए अपराध शाखा ने 2 घंटे तक रैकी की। विशेष बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों पर इसके पहले कोई मामला दर्ज नहीं है।
दोनों आरोपी अमरावती के निवासी : जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा पुलिस का एक दल गुरुवार को आयुक्तालय क्षेत्र में गश्त लगा रहा था। तभी पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के इतवारा बाजार स्थित रूपेश गुड़ भंडार के पास डीलर एमडी ड्रग्स बेचने पहुंच रहा है।  तभी अपराध शाखा के दल ने मौके पर पहंुच दो घंटे तक वहां जाल बिछा दिया। आरोपी को पकड़ने के लिए जिसके बाद ड्रग्स डिलर आरोपी मोहम्मद वजीर अब्दुल नासीर कुरैशी (40, गवलीपुरा) वहां पर पहुंचा और ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस को मोहम्मद वजीर पर शक होते ही उसे घेरकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने मोहम्मद वजीर को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी ने अमरावती के ही गाेलू कुरैशी ने ही एमडी ड्रग्स बेचने के लिए दिया था। ड्रग्स व दोपहिया समेत कुल 1 लाख 52 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआई नरेशकुमार मुंडे, राजीवआप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, सूरज चव्हाण, निवृत्ति काकड, सुधीर गुडधे द्वारा की गई है। 

Created On :   21 Jan 2023 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story