पुलिस भर्ती , 4 तृतीय पंथी उम्मीदवार परीक्षा में हुए फेल

Police recruitment, 4 third party candidates failed in the exam
पुलिस भर्ती , 4 तृतीय पंथी उम्मीदवार परीक्षा में हुए फेल
नागपुर पुलिस भर्ती , 4 तृतीय पंथी उम्मीदवार परीक्षा में हुए फेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर| पुलिस भर्ती की शारीरिक व मैदानी जांच परीक्षा में शहर के 4 तृतीय पंथी उम्मीदवार फेल साबित हुए। चारों तृतीय पंथियों ने हाल ही में पुलिस कांस्टेबल के पद भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। गौरतलब है कि  राज्य में पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए तृतीय पंथी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार आवेदन पत्र में बदलाव करते हुए तृतीय पंथी के विकल्प को ‘जेंडर’ की श्रेणी में शामिल करने वाली बात कही गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय को सूचित किया गया था कि तृतीय पंथी के उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा के मानदंड तय किए जाएंगे। हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल पद के लिए चलने वाली राज्यव्यापी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में तृतीय पंथी के लिए एक स्वतंत्र विकल्प प्रदान करने में राज्य सरकार की विफलता पर सुनवाई की थी। इस दौरान यह बात भी सामने आई थी कि मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में दो पद तृतीय पंथी के लिए आरक्षित होंगे।
 

Created On :   23 March 2023 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story