अवैध रूप से उगाए गए गांजे के हरे पेड़ों को पुलिस ने किया जब्त

Police seized green trees of illegal cannabis
अवैध रूप से उगाए गए गांजे के हरे पेड़ों को पुलिस ने किया जब्त
पन्ना अवैध रूप से उगाए गए गांजे के हरे पेड़ों को पुलिस ने किया जब्त

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस द्वारा देवेनद्रनगर थाना अंतर्गत आने वाले इटवां एल्हा गांव पहँुचकर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से उगाए गए गांजे के हरे पेड़ों को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है तथा आरोपी रामसनेही पटेल पिता स्वर्गीय जगतधारी पटेल उम्र ६० वर्ष निवासी ग्राम ऐल्हा थाना देवेन्द्रनगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से जप्त किए गए मादक पदार्थ हरे गांजे के पेड़ों का कुल वजन ११ किलो ४०० ग्राम पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है तथा जप्त किए गए गांजों की कीमत ०१ लाख १४ हजार रूपए बताया गया है। २२ फरवरी को पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी पुलिस ने जानकारी सामने है थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर शक्ति प्रकाश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा ऐल्हा ग्राम में गांजे के पेड़ लगाकर खेती की जा रही है। थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहँुचकर छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी ली गई।

तलाशी में आरोपी द्वारा गांजे के पेड़ लगाया जाना पाया गया जिस पर पुलिस द्वारा प्रक्रिया का पालन करते हुए गांजे के हरे पेड़ों को उखडवाकर जप्ती की कार्यवाही के लिए गांजे के हरे पेड़ों का वजन करवाया गया। वजन में जप्त किए गांजे के हरे पेड़ो के कुल वजन ११ किलो ४०० ग्राम निकला जिसकी जप्ती पूरी करते हुए आरोपी के विरूद्ध पुलिस द्वारा थानें में एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध करते हुृए आरोपी की गिरफ्तारी की गई तथा न्यायालय पन्ना में पेश किया  गया। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ टीम में प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, आरक्षक भरत पाण्डेय, आदित्य कुशवाहा, रामकरण प्रजापति, मेहरवान सिंह, दीपक मिश्रा, महिला आरक्षक रश्मि त्रिपाठी, चालक धर्मेन्द्र द्विवेदी, सैनिक गिरजा कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।  

Created On :   24 Feb 2023 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story