सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। लंबे समय से सलेहा क्षेत्र में सट्टा का कारोबार जोरों से चल रहा है और प्रत्येक गांव में यह कारोबार जड़ें जमा चुका है। सलेहा नगर के विभिन्न स्थानों में सट्टा पर्ची काटने का व्यवसाय जोरों से चल रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सलेहा थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा सलेहा नगर के पुराना बस स्टैंड में दिनेश कुमार पिता गौविद प्रसाद गुप्ता उम्र 40 वर्ष की पुलिस द्वारा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 210 रुपए एवं सट्टा पर्ची के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। इसी तरह मुखबिर से सूचना पर सुदामा द्विवेदी उम्र 38 बर्ष के कब्जे से 370 रुपए सहित सट्टा पर्ची जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस इस तरह की कार्यवाही में मुखबिर तंत्र लगाएं तो सट्टा एवं जुआं का बड़ा कारोबार करने वाले सरगना मिल सकते है और जिसके संरक्षण में सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है उस पर प्रतिबंध लग सके। इस कार्यवाही में बुद्ध सिंह यादव, प्रधान आरक्षक राकेश पटेल, सुजीत पटेल शामिल रहे।
Created On :   13 Jan 2023 4:36 PM IST