गैंगस्टर आंबेकर के भांजे को अब जेल से गिरफ्तार करेगी पुलिस

Police will now arrest gangster Ambekars nephew from jail
गैंगस्टर आंबेकर के भांजे को अब जेल से गिरफ्तार करेगी पुलिस
नागपुर गैंगस्टर आंबेकर के भांजे को अब जेल से गिरफ्तार करेगी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर । गैंगस्टर संतोष आंबेकर के भांजे शैलेश केदार को अब संभवत:  लकड़गंज पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार करेगी। आरोपी शैलेश केदार द्वारा सोमवार को अचानक न्यायालय में आत्मसमर्पण किए जाने के बाद उसे सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। आरोपी शैलेश केदार और उसके  4 साथियों के खिलाफ लकड़गंज थाने में पीड़ित अमित मोझरकर ने शिकायत की है। पीड़ित से आरोपी शैलेश केदार और उसके साथियों ने एरिया में रहने देने के बदले में 5 लाख रुपए का हफ्ता मांगने और पैसे नहीं देने पर व आंबेकर के खिलाफ बोलने पर गोली मारने की धमकी दी है।   बता दें कि, इतवारी हाईस्कूल संती रोड निवासी अमित मोझरकर (38) को संतोष आंबेकर के भांजे शैलेश केदार ने जान से मारने की धमकी दी है। शैलेश केदार और उसके साथियों पर एक दर्जन से अधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

दर्जन भर साथियाें को क्राइम ब्रांच कार्यालय किया तलब
गैंगस्टर संतोष आंबेकर के साथ जुड़े कई उसके साथी अभी जेल से बाहर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को क्राइम ब्रांच के कार्यालय में संतोष आंबेकर के गैंग के करीब 11-12 साथियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद अब पुलिस उसके साथ जुड़ी कुछ महिलाओं को भी कार्यालय में बुलाकर पूछताछ करने वाली है। संतोष आंबेकर का नागपुर शहर में काफी दहशत थी। उसके दहशत को कम करने में तत्कालीन पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने का योगदान रहा है। संतोष आंबेकर से जुड़े लोगों को सोमवार को पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की। उसके बाद उन्हें सूचना पत्र देकर वापस भेजा गया। सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच कार्यालय में बुलाए गए उसके साथियों के बारे में पुलिस ने जानकारी ली कि वह जेल से छूटने के बाद क्या कर रहे हैं। कहां रह रहे हैं। ऐसे कई मुद्दों को लेकर उनसे पूछताछ की गई।
 

Created On :   7 Feb 2023 10:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story