तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिस कर्मी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भंडारा । भंडारा तहसील के कारधा पुलिस थाने में पुलिस अंमलदार पद पर कार्यरत पुलिस कर्मी को 5 अप्रैल की शाम को भंडारा एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पकडे़ गए आरोपी पुलिसकर्मी का नाम सचिन गजाजन बुधे है।कारधा पुलिस थाने के तहत 4 अप्रैल को जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में सालेबर्डी निवासी शिकायतकर्ता की दोपहिया पुलिस ने जब्त की थी। यह दोपहिया थाने में जमा न करते हुए बाहर के बाहर छुड़ाने के लिए पुलिस अमलदार सचिन गजानन बुधे ने 5 हजार रुपए की मांगे थे। किंतु शिकायतकर्ता यह रिश्वत देने के खिलाफ था। उसने 3 हजार रुपए देने की बात की और भंडारा के एन्टी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी। नागपुर के एन्टी करप्शन विभाग के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते, पुलिस उप अधीक्षक डा. अरुणकुमार लोहार के मार्गदर्शन में जाल बिछाकर भंडारा एसीबी के पुलिस निरीक्षक अमित डहारे के नेतृत्व में पुलिस हवलदार मिथुन चांदेवार, पुलिस सिपाही अतुल मेश्राम, अंकुश गाढवे, चेतन पोटे, विवेक रणदिवे, महिला पुलिस सिपाही अभिलाषा गजभिये, चालक राजेश थोटे ने कार्रवाई कर सचिन गजानन बुधे को रंगेहाथ पकड़ा। इस कार्रवाई से शहर मेंं कई चर्चाएं हो रही है।
Created On :   7 April 2023 6:17 PM IST