परीक्षा केंद्र पर पुलिस कर्मी के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, यवतमाल । बिना किसी कारण के परीक्षा केंद्र परिसर में घूम रहे युवक को डांटने पर चार युवकों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की और सरकारी काम में बाधा डाली। यह घटना पुसद तहसील के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय काटखेड़ा में गुरुवार 23 फरवरी की सुबह दोपहर को घटी। पुलिसकर्मी की शिकायत पर से पुसद ग्रामीण पुलिस ने कातरवाडी निवासी आरोपी सचिन पवार (27) समेत अन्य 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुसद तहसील के ग्राम काटखेड़ा में स्थित एक विद्यालय में 12वी कक्षा की परीक्षा चल रही थी। उक्त परीक्षा केंद्र पर पुसद ग्रामीण थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी मारोती मदने (31) तैनात थे। डयूटी के दौरान कुछ युवक बिना वजह परीक्षा केंद्र पर घूमते हुए दिखाई दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर घूमने की वजह पूछी तो आरोपियों ने उनसे विवाद किया। यही नहीं धक्का-मुक्की कर मारपीट करते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की और जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया। यह शिकायत पुलिसकर्मी मारोती मदने (31) पुसद ग्रामीण थाने में दी। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगांे के खिलाफ गुरुवार देर शाम भादंवि की धारा 353, 332, 188, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
Created On :   25 Feb 2023 6:24 PM IST