डाक विभाग की लचर व्यवस्था डाकिया नहीं पहुंचा पा रहे हैं रजिस्टर्ड डाक

डिजिटल डेस्क,पन्ना। डाक विभाग पूरी तरह से इन दिनों सुस्त बना हुआ है लोग अपना पत्र व कागजात सुरक्षित पहुंचाने के लिए ज्यादा डाक खर्च करके रजिस्टर्ड व स्पीड पोस्ट से भेजते हैं लेकिन पन्ना जिले में डाक व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से लचर हो चुकी है हालात यह है कि पन्ना शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बाहर से डाक डाकिया के पास पहुंच जाने के बाद भी वह संबंधित व्यक्ति के पास समय से नहीं पहुंचाई जाती है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में तो स्थिति यह है कि वहां पर डाक विभाग के द्वारा नियुक्त पोस्टमैन डाक को वितरित ना करके यदि संबंधित व्यक्ति उन्हें सामने आकर टकरा गया तो वह डाक को दे देते हैं नहीं तो वह अपने पास ही रखें रहते हैं एक व्यक्ति ने आकर जानकारी दी कि उसके द्वारा 15 फरवरी को पुरानी कचहरी के पास स्थित पोस्ट ऑफिस से अजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत खोरा में उसके द्वारा अपने कागजात उस ग्राम पंचायत के सरपंच के पास रजिस्टर्ड डाक से भेजे थे लेकिन जब उसके द्वारा वहां पर पता किया गया तो आज दिनांक तक वह रजिस्टर्ड डाक सरपंच के पास तक नहीं पहुंची है ऐसी हालत पूरे जिले के अंदर है ऐसी कार्यप्रणाली के चलते यही कारण है कि लोग डाक विभाग के ऊपर विश्वास करना कम कर रहे हैं एक तरफ भारत सरकार नई नई योजनाएं लागू करते हुए आम जनता को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए डाक विभाग के लिए प्रेरित करते हैं लेकिन पन्ना जिले में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है डाक विभाग के अधिकारियों को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए और वह जिले भर में पदस्थ अपने पोस्टमैनों को इस बात के लिए निर्देश दें की जनता के पास उनसे संबंधित गांव को समय सीमा में शीघ्रता के साथ वितरित करें। डाक विभाग की इस प्रकार की कार्यप्रणाली के चलते ही अधिकांश लोग प्राइवेट कोरियर आदि के द्वारा अपने पत्रों को भेजने लगे हैं यदि प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो सरकार को होने वाले राजस्व में भी कमी होगी।
इनका कहना है
मुझे कोई भी रजिस्टर्ड पत्र आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है।
शुभकांत सिंह लोधी
सरपंच ग्राम पंचायत खोरा जनपद पंचायत अजयगढ़
Created On :   26 Feb 2023 3:39 PM IST