पटना रेलवे स्टेशन पर लगी एक दर्जन से ज्यादा स्क्रीन पर तीन मिनट तक चली पोर्न क्लिप, ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चढ़ने आए यात्रियों को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इसके पीछे की बड़ी वजह थी कि रेलवे स्टेशन में लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन चलने के बजाय पोर्न क्लिप चलने लगी। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोग अपना सिर झुकाने पर मजबूर हो गए।
घटना रविवार सुबह तकरीबन 10 बजे की है। जब पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर महिलाएं और कुछ लोग अपने बच्चे के साथ यात्रा करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लेकिन तभी यह घटना हो गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन 3 मिनट तक वहां पर लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही। जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी महौल हो गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने आनन-फानन में इस बात की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी, जिसके बाद विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क करके एडल्ट फिल्म के प्रसारण को रोका गया।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों की टीम हरकत में आ गई। बता दें कि प्रसारण के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही रेलवे ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है और उस पर जुर्माना भी लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एजेंसी के द्वारा दिया गया अनुबंध को भी समाप्त कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों की टीम अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
ठीक ऐसा ही मामला साल 2017 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी देखने को मिला था। जब स्टेशन पर लगी विज्ञापन स्क्रीन पर पोर्न फिल्म दिखने लगी थी। तब स्टेशन पर मौजूद लोगों ने अपने-अपने मोबाइल कैमरे से स्क्रीन पर चलती क्लिप को रिकॉर्ड कर लिया था। जिसके बाद यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद पटना में हुई यह घटना से सभी लोग चिंतित है।
Created On :   20 March 2023 5:09 PM IST