- Home
- /
- कोराड़ी, खापरखेड़ा में ऑक्सीजन...
कोराड़ी, खापरखेड़ा में ऑक्सीजन प्लांट व कोविड सेंटर शुरू करने की रिपोर्ट तैयार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के सामने स्वास्थ्य व्यवस्था बौनी नजर आ रही है। स्थिति नियंत्रण के बाहर जाती देख शासन-प्रशासन अब स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगा है। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने सोमवार रात को कोराड़ी, खापरखेड़ा विद्युत केंद्र का दौरा कर वहां आॅक्सीजन प्लांट व कोविड सेंटर शुरू किया जा सकता है क्या, इसका जायजा लिया। महानिर्मिति के अधिकारी भी उनके साथ थे। जिलाधीश श्री ठाकरे ने रिपोर्ट तैयार कर ली है।
अभी खुलासा करना सही नहीं
कोराड़ी व खापरखेड़ा आैष्णिक विद्युत केंद्र का दौरा कर रिपोर्ट तैयार हुई है। शाम तक रिपोर्ट पालकमंत्री को सौंपी नहीं जा सकी थी। बुधवार को रिपोर्ट सौंपी जा सकती है। रिपोर्ट के बारे में अभी खुलासा करना ठीक नहीं है। - अविनाश कातडे, निवासी उपजिलाधीश नागपुर
Created On :   21 April 2021 12:18 PM IST