141 सरकारी इमारतों को सील करने की तैयारी

Preparation to seal 141 government buildings
141 सरकारी इमारतों को सील करने की तैयारी
नागपुर 141 सरकारी इमारतों को सील करने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  फायर ऑडिट में 1,386 इमारतों में आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाने की जानकारी सामने आई है। अग्निशमन विभाग ने उन्हें नोटिस देकर आवश्यक उपययोजना करने के निर्देश दिए हैं।
नोटिस पर संज्ञान नहीं लेने पर 141 इमारतों को सील ठोंकने की चेतावनी 
सुरक्षा के मानकों की धज्जियां : शहर में ऐसी कई इमारतें हैं, जिसमें आग से सुरक्षा के मानकों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। आग से सुरक्षा के इंतजाम करने में निजी इमारतों के साथ सरकारी इमारतें भी हैं। हाल ही में अग्निशमन विभाग ने सरकारी इमारतों का फायर ऑडिट किया, जिसमें 1,386 इमारतों में आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। उन्हें नोटिस देकर आग से सुरक्षा के इंतजाम करने की ताकीद दी गई। बावजूद कई इमारतों में इंतजाम नहीं किया गया।

519 इमारतों की बिजली, पानी कट
अग्निशमन विभाग ने नोटिस भेजने पर भी आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं करने पर 519 सरकारी इमारतों की बिजली, पानी सप्लाई खंडित करने की संबंधित विभागों को सूचना दी गई है।
 
111 इमारतें खाली करने का आदेश :आग से सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में बिजली, पानी सप्लाई खंडित करने पर भी उसी इमारत में जमे रहने पर पुलिस को सूचना देकर इमारत खाली करने के आदेश दिए गए है। पुलिस के आदेश को धता बताकर इमारतें खाली नहीं की गई हैं।

पुलिस बंदोबस्त में कार्रवाई : आम से सुरक्षा के इंतजाम नहीं रहने से कोई अनहोनी होने पर जान को खतरा बना रहने से 141 इमारतों को सील ठोंकने की अग्निशमन विभाग ने नोटिस जारी की है। इसमें पुलिस का सहयोग मांगा जाने की सूत्रों से जानकारी मिली है। पुलिस बंदोबस्त के बीच सील ठोंकने की कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

धरमपेठ जोन में सर्वाधिक इमारतें : धरमपेठ जोन में आग से सुरक्षा के इंतजाम में सर्वाधिक खामी पाई गई। इस जोन में 180 के लगभग इमारतों में आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। अग्निशमन विभाग ऐसी इमारतों पर कठोर कदम उठाने जा रहा है।

 

Created On :   25 Feb 2023 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story