प्रधानमंत्री स्व निधि योजना : 32 हजार में सिर्फ 341 ने किया आवेदन

Prime Minister Self Fund Scheme: Only 341 applications for 32 thousand
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना : 32 हजार में सिर्फ 341 ने किया आवेदन
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना : 32 हजार में सिर्फ 341 ने किया आवेदन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना महामारी में रोजगार खो चुके या काम-धंधे बंद हो चुके स्ट्रीट हॉकरों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना शुरू की है, जिसके तहत रजिस्टर्ड हॉकर को 10 हजार रुपए का कर्ज देने का प्रावधान है। नागपुर शहर में 32 हजार से ज्यादा स्ट्रीट हाकर हैं, लेकिन अभी तक महज 341 लोगों ने ही इसके लिए आवेदन किया। अभी तक 40 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। 

12 किस्तों में करना है भुगतान
सड़क किनारे, चाैराहे, फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ ले सकते हैं। शहर में 32 हजार से ज्यादा स्ट्रीट हॉकर हैं।  इसके अलावा ऐसे कई हॉकर हैं, जो रजिस्टर्ड तो नहीं है, लेकिन फुटपाथ या चौराहे के पास दुकान लगाते हैं।  संंबंधित को 10 हजार का कर्ज दिया जाएगा और 12 किश्तों में इसका भुगतान करना है। ब्याज पर 5 फीसदी की छूट है। हॉकर को केवल साल का 7 फीसदी ही ब्याज देना होगा। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है। 24 मार्च 2020 के पहले तक जिनके रजिस्ट्रेशन हुए हैं, वह इसके लिए पात्र हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है, वे मनपा से लेटर ऑफ रिकमंडेशन लेकर भी आवेदन कर सकते हैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए आधार कार्ड जरूरी है। कर्ज की राशि सीधे संबंधित के खाते में जमा की जाती है। संबंधित व्यक्ति को सारी प्रक्रिया की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस करके दी जाती है। 341 लोग ही अब तक ऑनलाइन आवेदन किए हैं, जबकि आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है। 

बहुत कम आवेदन मिले  
शहर में 32 हजार से ज्यादा हॉकर हैं, केवल 341 आवेदन पहुंचे है, जो बहुत कम है। ज्यादा से ज्यादा हॉकरों को इसका लाभ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर कर्ज मंजूर करने तक की प्रक्रिया बेहद सरल है। 10 हजार कर्ज मिलने पर 12 किश्तों में महज 7 फीसदी सालाना ब्याज पर इसका भुगतान करना है।  -विज सिंह बैस, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक नागपुर
 

Created On :   17 Aug 2020 10:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story