- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Prisoner sentenced to death in Mumbai bomb blasts attack on MAKEA prisoner
खूनी संघर्ष: मुंबई बम विस्फोट कांड में फांसी की सजा पाए कैदी ने मकाेका कैदी पर किया हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल में एक सजायाफ्ता कैदी द्वारा दूसरे सजायाफ्ता कैदी पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मध्यवर्ती कारागृह (सेंट्रल जेल) में मुंबई बम विस्फोट कांड में फांसी की सजा पाए कैदी ने मकोका की सजा भुगत रहे कैदी पर हमला किया है। मामूली बात को लेकर यह हमला किया गया है। घटना सेंट्रल जेल के अंदर हुई। घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
देख लेने की धमकी दी थी : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मीरा रोड, ठाणे निवासी नावेद हुसैन खान रशीद हुसैन खान ने जुलाई 2006 में अपने करीब 12 साथियों के साथ मिलकर मुंबई में लोकल ट्रेन में 7 ठिकानों पर बम विस्फोट किया था। इस बम विस्फोट कांड में 187 लोगों की मौत हो गई थी और 817 लोग गंभीर जख्मी हो गए थे। मुंबई आतंकवाद विरोधी (एटीएस) दस्ते ने नावेद खान को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई है। उसे नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में रखा गया है। कुछ दिनों पहले नावेद खान और मकोका के आरोपी जुल्फिकार जब्बार गनी के बीच िववाद हो गया था। तब नावेद ने जुल्फिकार को देख लेने की धमकी दी थी। बुधवार को शाम करीब 7 बजे फांसी यार्ड के पास बैरक नंबर 4 में नावेद ने दुपट्टे में पत्थर बांधकर जुल्फिकार पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से जुल्फिकार जख्मी हो गया। अन्य कैदियों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों का विवाद छुड़ाया। कारागृह अधीक्षक अनूप कुमरे की शिकायत पर धंतोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
बारिश से उफान पर जलाशय: नागपुर जिले में हैं 470 तालाब, फूटने का खतरा
नागपुर: घर के आसपास या कहीं भी सांप निकलते तो सर्पमित्र करेंगे आपकी मदद, डायरी में नोट कर लें यह नंबर
डिजिटल क्रांति के दौर मे: जयपुर से नागपुर पत्र पहुंचने में लगे 7 माह
1 जून से 15 जुलाई तक 530.6 मिमी बारिश : नागपुर जिले की 7 तहसीलों में अतिवृष्टि, प्रशासन ने दिए सतर्कता के आदेश
2010 सैंपल में 188 नए मरीज: नागपुर में 5 महीने बाद कोरोना के सक्रिय मरीज 1013