Ganpati Visarjan in Karnataka: कर्नाटक में गणपति विसर्जन जुलूस में घुसा ट्रक, 8 लोगों ने गवाई जान

- गणपति जुलूस में अचानक बीच में घुसा ट्रक
- सीएम सिद्धारमैया ने जताया शोक
- केंद्रीय मंत्री को इस हादसे का लगा गहरा सदमा
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया है। जुलूस में एक भारी मालवाहक ट्रक घुस गया है। मौके 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तीन लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पातल रेफर किया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घालय 8 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है। ये घटना होलेनरसीपुरा के मोसले होसहल्ली के पास की बताई जा रही है।
हादसे की पुलिस कर रही जांच
जानकारी के अनुसार, जश्न और भक्ति के माहौल में श्रद्धालु गणपति विसर्जन का जुलुस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक उस जुलूस में अचानक घुस गया है। इस मामले की पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची, जहां से सभी घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचा गया। इनमें से तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सूबे के सीएम ने जताया शोक
इस हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैयान ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। सरकार मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देगी। सरकार इस घटना में घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी। यह एक बेहद दर्दनाक त्रासदी है। आइए हम सभी इस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हों।"
केंद्रीय मंत्री ने की संवेदना जाहिर
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने संवेदना जाहिर की है। उन्होंने बताया, "हासन तालुका के मोसालेहोसाहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भीषण हादसे की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है।" उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह बेहद दुखद घटना है कि गणपति जुलूस के वक्त एक ट्रक की चपेट में आने से भक्तों की मौत हो गई हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार घायलों को सही निःशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए कदम उठाए।"
Created On :   13 Sept 2025 1:56 AM IST