सुर्खियों में ...: दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में सीएम और डिप्टी सीएम के ओएसडी के बीच चले लात घूसे और चप्पल , मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश

- कर्नाटक के मुख्य सचिव को औपचारिक शिकायत की
- सीएम और डिप्टी सीएम के ओएसडी के बीच चले लात घूसे और चप्पल
- दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में अधिकारियों के बीच मारपीट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में दो वरिष्ठ अधिकारी आपस भिड़ गए। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों सीनियर ऑफिसर के बीच लात घूसे और चप्पल चली। अधिकारियों के बीच हुई मारपीट की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कर्नाटक भवन सियासी सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि जिन दो अधिकारियों के बीच मारपीट का ये मामला हुआ है, उनमें एक मुख्यमंत्री का विशेष कार्य अधिकारी (OSD) है ,और दूसरा उपमुख्यमंत्री का ओएसडी है। बताया जा रहा है कि दोनों ओएसडी के बीच मारपीट से पहले तीखी बहस हुई, धीरे धीरे बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट के बाद एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है। अब इसके आधिकारिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएमसिद्धारमैया के सहायक रेजिडेंट कमिश्नर और ओएसडी मोहन कुमार सी पर डिप्टी डी.के. शिवकुमार के ओएसडी एच. अंजनेय कथित तौर पर धमकाने का आरोप है। शिकायत के अनुसार, सीएम के ओएसडी ने कथित तौर पर अन्य कर्मचारियों के सामने डिप्टी सीएम के ओएसडी अंजनेय को जूते उतारकर पीटने की धमकी दी।
ग्रुप-बी अफसर एच. अंजनेय ने मारपीट की घटना के तुरंत बाद रेजिडेंट कमिश्नर और कर्नाटक के मुख्य सचिव को एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अंजनेय ने कुमार पर आरोप लगाया है कि जब से मोहन कुमार ने पदभार संभाला है तब से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और उनके काम को बाधित किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अब देखना है कि जांच में क्या निष्कर्ष सामने आता है और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपने अधिकारियों के बीच हुई इस सार्वजनिक झड़प पर क्या कार्रवाई करती है।
Created On :   26 July 2025 5:43 PM IST












