बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'बहरूपिया के चक्कर में नहीं पड़ना...', तेज प्रताप यादव ने किसे बताया ओरिजिनल और फर्जी पार्टी?

बहरूपिया के चक्कर में नहीं पड़ना..., तेज प्रताप यादव ने किसे बताया ओरिजिनल और फर्जी पार्टी?
  • बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू
  • राघोपुर में तेज प्रताप यादव ने जनसभा को किया संबोधित
  • जानें किसे बताया असली और नकली पार्टी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के आगाज में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इसके लिए सियासी दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसके साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। इस सिलसिले में जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के मुखिया तेज प्रताप यादव सोमवार को राघोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पार्टी के उम्मीदवार प्रेम कुमार के समर्थन के लिए रैली की। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

राघोपुर में तेजस्वी यादव पर बरसे तेज प्रताप यादव

जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि बहरूपिया के चक्कर में नहीं पड़ना है। ये हरे झंडे वाली फर्जी पार्टी है। ओरिजिनल लालू यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल है।

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पार्टी सब कुछ होती है, लेकिन हम कहेंगे कि जनता सब कुछ होती है। जनता ही पार्टी बनाती है और बिगाड़ती है। जनता ही सरकार बनाती है और सरकार चलाती है।

JJD उम्मीदवार प्रेम कुमार के लिए मांगा समर्थन

तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा, "आज वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा से जनशक्ति जनता दल के हमारे उम्मीदवार प्रेम कुमार जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में हजारों हजार की संख्या में आदरणीय जनता जनार्दन का उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य आशीर्वाद देना, यह साबित करता है कि राघोपुर विधानसभा में भी जनशक्ति जनता दल की भारी लहर दौड़ रही है।"

पोस्ट के जरिए तेज प्रताप ने कहा, "जनसभा में आए हुए हम सभी आदरणीय जनता जनार्दन का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। हमारे लिए दोनों महुआ और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की आदरणीय जनता जनार्दन परिवार के समान है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता मालिक जनशक्ति जनता दल को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। साथ ही हम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की आदरणीय जनता जनार्दन से यह वादा करते हैं कि यहां की सभी बुनियादी सुविधाओं सहित बेहतर विकास करने का काम करेंगे। आगामी 6 नवंबर को जनशक्ति जनता दल के ब्लैकबोर्ड चुनाव चिह्न पर अपना आशीर्वाद देकर प्रेम कुमार जी को भारी मतों से विजयी बनाएं।"

Created On :   3 Nov 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story