बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी का अभेद किला लखीसराय, विपक्षी महागठबंधन को बनानी होगी मजबूत रणनीति

बीजेपी का अभेद किला लखीसराय, विपक्षी महागठबंधन को बनानी होगी मजबूत रणनीति
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहली बार फरवरी 2005 में विजयी हुए थे, उसी वर्ष हुए पुनः चुनाव में हार गए थे। 2010 से लेकर अब तक वे लगातार तीन बार यह सीट जीत चुके हैं। मौजूदा परिस्थितियों में बीजेपी लखीसराय में एक मजबूत स्थिति में है, फिर भी चुनावी नतीजों से संबंधित भविष्यवाणियां जोखिम भरी हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में लखीसराय 1977 में एक अलग विधानसभा क्षेत्र बना और वर्तमान में यह मुंगेर संसदीय सीट के अंतर्गत आती है। लखीसराय से मौजूदा विधायक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा हैं। वे पहली बार फरवरी 2005 में विजयी हुए थे, लेकिन उसी वर्ष हुए पुनः चुनाव में हार गए थे। 2010 से लेकर अब तक वे लगातार तीन बार यह सीट जीत चुके हैं। चुनावी भविष्यवाणी करना जोखिम भरा हो सकता है, मौजूदा परिस्थितियों में बीजेपी लखीसराय में एक मजबूत स्थिति में है, फिर भी चुनावी नतीजों से संबंधित भविष्यवाणियां जोखिम भरी हो सकती है।

यहां 15.82% वोटर्स एससी, 4.2% मुस्लिम वोटर्स है। क्षेत्र मुख्यतः ग्रामीण है, जबकि शहरी मतदाताओं की हिस्सेदारी 27.38% है। अब तक यहां 11 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। बीजेपी ने पांच बार जीत हासिल की है। जनता पार्टी और जनता दल ने दो-दो बार, जबकि कांग्रेस ने एक बार (1980) और आरजेडी ने एक बार अक्टूबर 2005 में जीत दर्ज की है।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।

Created On :   3 Nov 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story