बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मधेपुरा में एक तिहाई यादव मतदाता,केवल यादव नेता ही हुए निर्वाचित

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में मधेपुरा मिथिला क्षेत्र का एक जिला है। 1957 में गठित मधेपुरा से अब तक हुए 17 विधानसभा चुनावों में केवल यादव नेता निर्वाचित हुए है। बीजेपी का यहां वजूद नहीं है, ना ही उसे कभी इस यादव बहुल सीट पर जीत मिली है। कांग्रेस को चार बार जीत मिली है, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी, जनता दल और जेडीयू ने यहां से दो-दो बार ,एक बार एक निर्दलीय उम्मीदवार जबकि आरजेडी ने अब तक चार बार जीत दर्ज की है। वर्तमान में आरजेडी इस सीट पर जीत की हैट्रिक बना चुकी है। यहां आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का दबदबा है।
मधेपुरा बी.पी. मंडल की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है। बी.पी. मंडल वही राजनीतिक शख्सियत हैं, जिनकी अध्यक्षता में गठित आयोग ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण की सिफारिश की थी। मधेपुरा बाहुबलियों और कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए चर्चित है।
मधेपुरा में 32% के साथ यादव समुदाय के मतदाता सबसे अधिक हैं, 17.51% एससी, 11.1 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। 88.78% ग्रामीण मतदाताओं की वजह से मधेपुरा ग्रामीण क्षेत्र हैं, यहां केवल 11.23% मतदाता शहरी हैं। कृषि आय का प्रमुख साधन है, बौद्ध तीर्थ स्थल के पर्यटन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति खराब है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   3 Nov 2025 3:02 PM IST












