कर्नाटक: बैलेट पेपर से चुनाव कराने की सिद्दारमैया कैबिनेट ने SEC से की मांग, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा EVM कांग्रेस लेकर आई

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की सिद्दारमैया कैबिनेट ने SEC से की मांग, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा EVM कांग्रेस लेकर आई
  • वोट चोरी हो रहे हैं तो चुनाव आयोग के पास जाएं
  • बैलेट पेपर से हमारा कोई विरोध नहीं -अठावले
  • राज्य सरकार को चुनाव आयोग की अनुमति लेनी पड़ेगी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक कैबिनेट ने राज्य चुनाव आयोग को राज्य में आगामी पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव ‘EVM के बजाय बैलेट पेपर’ से कराने की सिफारिश देने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा वोट चोरी हो रहे हैं तो आप चुनाव आयोग के पास जाएं और उनसे कहें...राज्य सरकार ने जो बैलेट पेपर पर निकाय चुनाव करवाने की घोषणा की है, मैं उससे सहमत नहीं हूं क्योंकि EVM मशीन कांग्रेस पार्टी ही लेकर आई थी। बैलेट पेपर से भी हमारा कोई विरोध नहीं है लेकिन राज्य सरकार के पास शायद वो अधिकार नहीं है। उन्हें चुनाव आयोग की अनुमति लेनी पड़ेगी।

आपको बता दें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहा है। दूसरी तरफ कर्नाटक सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को सभी स्थानीय निकाय चुनावों में ईवीएम की बजाय मतपत्रों का इस्तेमाल करने की सिफारिश की है।

सरकार ने यह फैसला EVM में लोगों के विश्वास की कमी और वोटर लिस्ट में विसंगतियों और “वोट चोरी” के आरोपों की वजह से लिया है। कानून और संसदीय मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि इस फैसले से चुनावों में विश्वास बना रहेगा। मंत्री पाटिल ने कहा अगले 15 दिनों में सभी नियम और जरूरी कानूनी बदलाव कर दिए जाएंगे। हालांकि राज्य सरकार ने एसईसी को वोटिंग लिस्ट को संशोधित करने और आवश्यक कानूनी बदलाव करने का भी अधिकार दिया है। कर्नाटक सरकार का कहना है कि इस परिवर्तन के बाद आगे होने वाले स्थानीय चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ने की उम्मीद है।

.

Created On :   5 Sept 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story