किलकिला फीडर कैनॉल के निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू

डिजिटल डेस्क पन्ना। लोकपाल सागर तथा धरमसागर तालाब को फीड करने के लिए पुरानी विलुप्त हो चुकी किलकिला फीडर कैनॉल के निर्माण कार्य की स्वीकृति उपरांत निर्माण कार्य शुृरू किया गया है जिसको लेकर नहर पट्टी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियोंं का चिन्हाकंन काफी पूर्व किया जा चुका है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद स्थाई व अस्थाई रूप से अतिक्रमण को हटाने को लेकर कार्यवाही शुरू की जा रही है इसी तारतम्य में आज कास्ठागार के ऊपर स्थित अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका का अमला जेसीबी मशीन के साथ पहुंचा तथा अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण की साफ-सफाई करवाई जा रही है हालांकि आज बनी हुई झोपडिय़ों को नही तोडा गया नगर पालिका के अमले पहँुचने से अतिक्रमण कर निर्माण करने वाले लोगों में दहशत की स्थिति बनी रही सीएमओ पन्ना ने बताया कि आज सिर्फ साफ-सफाई का कार्य ही किया गया है योजनानुसार आगे की कार्यवाही होगी।
Created On :   4 Feb 2023 4:47 PM IST