- Home
- /
- टाइफाइड से करें खुद का बचाव, दूषित...
टाइफाइड से करें खुद का बचाव, दूषित पानी या संक्रमित भोज्य पदार्थ का उपयोग करने से बचें

डिजिटल डेस्क सिवनी। वर्तमान मौसम परिवर्तन की स्थितियों में सामान्य रूप से टाइफ ाइड और जलजनित बीमारियों से प्रभावित होने की आशंका आमजन के लिए बढ़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एडवायजरी जारी की है। टाइफाइड यानी मोतीझरा जिसे सामान्य भाषा में मियादी बुखार कहा जाता है, टाइफ ाइड सालमोनेला टाईफ ी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। ये बैक्टीरिया सामान्यत: दूषित पानी या संक्रमित खाद्य पदार्थों में ही पनपता हैं।
दूषित पानी या संक्रमित भोज्य पदार्थ का उपयोग करने से व्यक्तिबीमार हो जाता है। तेज बुखार के साथ उल्टी, बदन दर्द, कमजोरी, सिरदर्द, पेटदर्द, भूख नहीं लगना आदि टाइफ ाइड के मुख्य लक्षण है। लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उचित जांच एवं उपचार कराना चाहिए। पेयजल छानकर एवं उबालकर उपयोग करें, बाहर का खाना खाने से बचें। सभी सरकारी अस्पतालों में टाइफाइड की जांच उपचार की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है।
Created On :   17 Oct 2022 4:41 PM IST