जलजीवन मिशन से घर-घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

Pure drinking water will reach every house through Jal Jeevan Mission
जलजीवन मिशन से घर-घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
गोंदिया जलजीवन मिशन से घर-घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  हर व्यक्ति को शुद्ध पेय जल मिले, इस उद्देश्य को लेकर शासन ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत गोंदिया जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग ने जिले के 3 लाख परिवारों को प्रति दिन 95 लीटर शुद्ध पेयजल देने का लक्ष्य रखा है। बताया जा रहा है कि जिले के 1600 गांवांे मंे 410 करोड़ रुपए की निधि से जलापूर्ति के काम किए जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत हो चुकी हैं। अब तक हजारों परिवारांे के घरांे मंे नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक नल कनेक्शन धारकों को प्रति दिन 95 लीटर शुद्ध पेय जल आपूर्ति करने का लक्ष्य है। इस योजना को वर्ष 2024 तक पूरा िकया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है।
इस मिशन के तहत अब घर-घर नल लगाकर शुद्ध पेय जल आपूर्ति करने का प्रयास जलापूर्ति विभाग द्वारा किया जा रहा है।  जल है तो कल है। लेकिन शुद्ध जल नहीं मिला तो स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम भी दिखाई देता है।  हर व्यक्ति को शुद्ध पेय जल मिले ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे इस उद्देश्य को लेकर शासन ने जलजीवन मिशन शुरू किया है। इस मिशन के तहत हर घर नि:शुल्क नल कनेक्शन लगाए जा रहे है। गोंदिया जिला प्रशासन को 3 लाख परिवारों को नि:शुल्क तौर पर नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को पुरा कराने के लिए जिप का जलापूर्ति विभाग युद्ध स्तर पर काम पर लग गया है।   
 

Created On :   14 Jan 2023 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story