रेलवे ने 1 माह में कमाए 30.42 करोड़

Railways earned 30.42 crores in 1 month
रेलवे ने 1 माह में कमाए 30.42 करोड़
रेलवे ने 1 माह में कमाए 30.42 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   दपूम रेलवे नागपुर मंडल ने जुलाई माह में माल ढुलाई से 30 करोड़ 42 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया है, जो बाकी महीनों की तुलना में 84 प्रतिशत ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि, इन दिनों यात्री गाड़ियां सीमित संख्या में चलने से रेलवे ट्रैक खाली मिल रहा है, जिससे मालगाड़ियों की स्पीड 30-40 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 50-55 किमी कर दी गई है। इससे रेलवे ने कम समय में ज्यादा माल ढुलाई कर यह आय अर्जित की है। 1 से 31 जुलाई के बीच कुल 0.479 मिलियन टन माल लदान किया गया, जिसमें 30.42 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। 

Created On :   4 Aug 2020 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story