- Home
- /
- बारिश ने बिगाड़े हालात, भामरागड़ से...
बारिश ने बिगाड़े हालात, भामरागड़ से 150 गांवों का संपर्क टूटा

डिजिटल डेस्क,गडचिरोली। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण पर्लकोटा नदी ओवरके फ्लो होने से बाढ़ की स्थिति बन गई है। भामरागड़ तहसील के 150 गांवों का संपर्क टूट गया है। पर्लकोटा नदी का पुल पानी में डूब जाने से भामरागड़ शहर का गांवों से सपर्क टूटा हुआ है। एक गांव से दूसरे गांव के बीच के नदी-नाले उफान पर बहने से कारण सारे मार्ग बंद हो गए हैं। प्रशासन ने निचली बस्ती से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
वहीं रमोरी तहसील के वैरागड़-मानापुर के बीच से बहने वाली वैलोचना नदी भी उफान पर है। इसकी वजह से लगभग 20 से 25 गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। इसके अलावा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जिले के छोटे-बड़े नदी-नाले व वैलोचना नदी उफान पर होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
बता दें कि वैलोचना नदी पर बनाए गए पुलिया की ऊंचाई काफी कम होने के कारण बारिश के दिनों में इस पुलिया पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है।मानापुर, देलनवाड़ी, मोहझरी, सुकाला, मेंढ़ा, बोरी, नागरवाही, कोसरी, मांगदा, सुलकुली, अंगारा, मालेवाड़ा, कुरंड़ी, विसेवड़धा, दवड़ी, भाकरोंड़ी समेत करीब 25 गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है।
Created On :   19 July 2017 12:18 PM IST