आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की रैली 26 फरवरी को

By - Bhaskar Hindi |23 Feb 2023 2:00 PM IST
पन्ना आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की रैली 26 फरवरी को
डिजिटल डेस्क,पन्ना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला संयोजक व कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद अवस्थी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि संघ के प्रॉतीय आव्हान पर दिनांक 26 फरवरी दिन रविवार को इन्द्रपुरी स्थित चन्द्रशेखर आजाद पार्क में समय दोपहर ०1:30 बजे शिक्षकों का एकत्रीकरण होगा तत्पश्चात वहां से रैली की श्रृंखला में विरोध स्वरूप नारे लगाते हुए विशाल रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। जहॉ अपरान्ह 3:30 बजे पुरानी पेंशन बहाली सहित संवर्ग की विभिन्न लम्बित मॉगों से युक्त संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर पन्ना को सौंपा जाएगा। श्री अवस्थी ने जिले के समस्त संघीय अध्यक्षों से व आम शिक्षकगणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।
Created On :   23 Feb 2023 1:59 PM IST
Next Story