श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में रहेगी रामदेव बाबा की 108 फीट की अश्वमेध ध्वजा

Ramdev Babas 108 feet Ashwamedh flag will be in Shriram Janmotsav Shobhayatra
श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में रहेगी रामदेव बाबा की 108 फीट की अश्वमेध ध्वजा
नागपुर श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में रहेगी रामदेव बाबा की 108 फीट की अश्वमेध ध्वजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्रीरामनवमी पर श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा-57 में आकर्षक झांकियों के साथ ही रामदेव बाबा की 108 फीट अश्वमेध ध्वजा भी रहेगी।  शोभायात्रा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं का क्षेत्रीय सभाओं एवं मार्ग व्यवस्था की सभाओं को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। सीताबर्डी स्थित श्री शंकरलाल पचेरीलाल धर्मशाला में डॉ. परमानंद लहरवानी की अध्यक्षता एवं सुरेश जैस्वाल की उपस्थिति में सभा हुई। अतिथि डॉ. विजय शर्मा, गीता भाटिया, विनोद पचेरीवाला, गोपाल पचेरीवाला, असफाक रहमान, विनोद नागरेचा, डॉ. महेश तिवारी थे।श्री रामदेवबाबा सेवक संघ के सेवक शोभायात्रा के आगे 108 फीट की अश्वमेध ध्वजा लेकर चलेंगे। स्व. फूलचंद सोनी की स्मृति में घोड़ा रहेगा।

टेकड़ी गणेश मंदिर संस्था द्वारा ‘रिद्धि सिद्धि सहित श्री गणेशजी’ एवं गिरीश लीलडिया परिवार द्वारा ‘मां काली द्वारा रक्तबीज राक्षस संहार’ कान्फीडेंस पेट्रोलियम लि. की होली खेलते हुए ‘श्री राधाकृष्ण’ पुरुषोत्तम ठाकरे द्वारा ‘अवध में राम आए है’ झांकियां तथा शास्त्रीनगर हनुमान मंदिर विकास समिति का लेजिम लोकनृत्य पथक रहेंगे। चैत्र नवरात्रि पर 29 मार्च तक ‘सुरश्री’ डॉ. गोपाल अग्रवाल एवं कमलेश पांडे के निर्देशन में नगर के प्रसिद्ध गायकों की भजन संध्या मंदिर के प्रांगण में प्रतिदिन शाम 7 बजे होगी। आगामी 26 मार्च को शाम 4 बजे श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर की सभा में शामिल होने वाली संस्थाओं को रचनापत्रक, क्रमांक एवं नियम आदि की सूचना दी जाएगी।
स्वागत द्वार, भक्तों के स्वागत में प्रसाद वितरण, आदि की बड़ी संख्या में प्राप्त सूचनाएं सभा के समक्ष सुरेश अग्रवाल, पुनीत पोद्दार एवं संतोष काबरा ने पढ़कर सुनाई। डॉ. विजय शर्मा ने रामायण के कम चर्चित पात्र शत्रुघ्न के राष्ट्र एवं परिवार के प्रति कर्तव्य निर्वाह एवं सेवा भाव को विलक्षण एवं अनुकरणीय बताया। संतोष काबरा ने आभार प्रदर्शन किया।

Created On :   23 March 2023 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story