- Home
- /
- लोगों को राहत : आज से ‘आपके परिसर...
लोगों को राहत : आज से ‘आपके परिसर में वैक्सीनेशन’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना की श्रृंखला खंडित करने के लिए महानगरपालिका ने ‘वैक्सीनेशन आपके परिसर में’ अभिनव मुहिम का नियोजन किया है। सोमवार 24 मई से शुभारंभ किया जाएगा। 45 प्लस आयुवर्ग के नागरिकों को कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज दिया जाएगा।
मनपा में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने बताया कि सभी जोन के वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले और दूसरे डोज का अंतर 12 से 16 सप्ताह होना चाहिए। पहले सप्ताह के सातों दिन सभी जोन में किए जाने वाले वैक्सीनेशन का स्थल व समय सूची मनपा की ओर से जारी की गई है। वहीं, ड्राइ इन वैक्सीनेशन केंद्र पर 45 प्लस आयुवर्ग के नागरिकों का सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन जारी रहेगा।
यहां कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा डोज
-शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल
-बै. राजाभाऊ खोब्रागड़े सभागृह, सिद्धार्थ नगर, आशी नगर जोन के पीछे
-डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल
-स्व. प्रभाकरराव दटके रोग निदान केंद्र महल
Created On :   24 May 2021 9:53 AM IST