सबरी महाकुंभ के लिए सौंपा दायित्व

Responsibility assigned for Sabari Mahakumbh
सबरी महाकुंभ के लिए सौंपा दायित्व
पन्ना सबरी महाकुंभ के लिए सौंपा दायित्व

डिजिटल डेस्क,पन्ना। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की उपस्थिति में सबरीमाता जयंती के मौके पर 24 फरवरी को सतना के हवाई पट्टी स्थित मैत्री पार्क में माता सबरी महाकुंभ होगा। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने महाकुंभ में शामिल होने वाले जिले के 6 हजार सहभागियों की आवागमन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा प्रत्येक विकासखण्ड के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल व जनपद पंचायत सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक दायित्व सौंपा है। प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में महाकुंभ में शामिल होने के लिए अनुविभाग व विकासखण्ड के सहभागियों को चिन्हित करने तथा वाहन प्रभारी की नियुक्ति के लिए निर्देशित किया गया है। सतना में आयोजित महाकुंभ के कार्यक्रम में जिले से शामिल होने वाले सहभागियों को 24 फरवरी को सुबह 8 बजे तक बस से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया जाएगा।

Created On :   22 Feb 2023 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story