कैंसर पीडित की मदद के लिए आगे आए सेवानिवृत्त शिक्षक 

Retired teachers came forward to help cancer patients
कैंसर पीडित की मदद के लिए आगे आए सेवानिवृत्त शिक्षक 
मोहन्द्रा कैंसर पीडित की मदद के लिए आगे आए सेवानिवृत्त शिक्षक 

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा में कैंसर से पीडित मजदूर दसैंया चौधरी ने इलाज हेतु सहायता के लिए विगत दिवस प्रशासन से गुहार लगाई थी। पीडित की इस परेशानी के संबध में इस समाचार पत्र द्वारा यह भी समचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। प्रशासनिक स्तर के छोटे-बड़े अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों तक भी यह जानकारी पहुंचाई गई लेकिन विकास यात्रा निकालने में व्यस्त इन जिम्मेदार लोगों ने कैंसर पीडित मजदूर की अभी तक सुध लेना उचित नहीं समझा है। हालांकि समाचार पढऩे के बाद अपनी समाज सेवा के लिए अनूठी पहचान रखने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार चन्सोरिया और उनकी पत्नी हेमलता जरूर कैंसर पीडित मजदूर को किराए खर्चे की मदद करने आगें आये हैं। चंसोरिया दंपति ने कैंसर पीडित मजदूर दसइयां चौधरी को सोमवार दोपहर अपने निज निवास में नगद 5000 रूपए की सहायता प्रदान की। शिक्षक विजय चन्सोरिया ने बताया कि रामायण में लिखा है कि अगर हम अपने से कमजोर व्यक्ति की सहायता कर सकते हैं तो जरूर करें। इसी बात को सिद्धांत बनाकर हम अपने जीवन में लोगों की छोटी-बड़ी मदद करने का प्रयास करते रहते हैं। श्री चन्सोरिया ने कहा कि जब हमने पीडित के संबध में समाचार पढा कि किराए खर्चे के अभाव में कोई मजदूर अपनी दवा कराने के लिए बाहर नहीं जा पा रहा तो हमने पीडित की मदद करने का फैसला किया। कैंसर पीडित दसाइयां चौधरी ने भी 5000 रूपए की मदद पाकर दैनिक भास्कर समाचार पत्र व शिक्षक दम्पत्ति के प्रति आभार प्रकट किया है।

Created On :   14 Feb 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story