अंधे हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी निकला गर्भवती का हत्यारा लावाघोघरी के सलैया के जंगल में मिला था शव
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लावाघोघरी स्थित सलैया के जंगल में एक गर्भवती का शव मिला था। अज्ञात आरोपी ने उसी की साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या की थी। वारदात के 12 दिन बाद पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी की है। आरोपी मृतका का प्रेमी निकला। गर्भवती मृतका नाबालिग थी। दोनों पिछले एक साल से साथ रहे थे। मामूली विवाद के चलते आरोपी ने नाबालिग प्रेमिका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।
टीआई रमजू उईके ने बताया कि 21 अप्रैल की सुबह सलैया के जंगल में गर्भवती का शव मिला था। काफी तलाश के बाद मृतका की शिनाख्त हो पाई। मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने उमरेठ के मांडई निवासी 20 वर्षीय मिथुन पिता रमेश सकोम को पकड़ा। पूछताछ में मिथुन ने बताया कि पिछले एक साल से वह नाबालिग के साथ रह रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी। प्रेमिका से किसी बात पर मिथुन का विवाद हो गया था। इसी से नाराज मिथुन ने 20 अप्रैल की दोपहर दोस्त की बाइक लेकर नाबालिग को अपने साथ लावाघोघरी के जंगल आया। यहां उसी की साड़ी के पल्लू से उसका गला घोंटकर बिछुआ के नीमढाना फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी मिथुन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है।
खुलासा करने वाली टीम होगी पुरुस्कृत-
अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसडीओपी रोहित लखारे, टीआई रमजू उईके, एसआई रमेश दुबे, सुंदरलाल पवार, प्रधान आरक्षक प्रदीप भारती, संदीप बेले, आरक्षक पंकज भलावी, सागर डहेरिया, सुरेन्द्र रघुवंशी, संजय सल्लाम शामिल है। एसपी विनायक वर्मा ने टीम को दस हजार रुपए नकद के इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   4 May 2023 3:58 PM IST