आरटीई:लॉटरी निकाली 12 से आएंगे एसएमएस  

RTE: SMS will come from lottery drawn 12
आरटीई:लॉटरी निकाली 12 से आएंगे एसएमएस  
नागपुर आरटीई:लॉटरी निकाली 12 से आएंगे एसएमएस  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहली लॉटरी बुधवार को पुणे में निकाली गई। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के हाथ से ही लॉटरी की चिट्ठी निकलवाई। इसके अनुसार जिन विद्यार्थियों का प्रवेश के लिए चयन हुआ है, उनके पालकों को 12 अप्रैल दोपहर 3 बजे के बाद से मोबाइल पर एसएमएस आने शुरू हो जाएंगे। चयनित विद्यार्थियों को 13 से 25 अप्रैल के बीच पंचायत समिति, महानगर पालिका स्तर पर पड़ताल समिति के पास जा कर दस्तावेजों का सत्यापान कराने के बाद 30 अप्रैल तक स्कूल में प्रवेश निश्चित कराना है। शिक्षा विभाग ने पालकों से अपील की है कि वे प्रवेश के लिए किसी भी दलाल या संस्था के झांसे में ना आएं।

36500 आवेदन मिले : शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आर्थिक रूप से दुर्बल तबके के िवद्यार्थियों के लिए निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी जाती हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिसमें चयन लॉटरी पद्धति से होता है। इस वर्ष नागपुर जिले की 656 स्कूलों में आरटीई कोटे की 6577 सीटें हैं। जिसके लिए 36500 विद्यार्थियों के आवेदन शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए हैं। आवेदन की पड़ताल में 376 फर्जी आवेदन मिले। पिछले वर्ष शिक्षा विभाग को कुल 31477 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें लॉटरी पद्धति से 5431 विद्यार्थियों के प्रवेश हुए थे। 755 सीटों पर कोई प्रवेश नहीं हुआ था।

समिति करेगी मदद : आरटीई कोटे से प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के साथ स्कूल में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा, इसका ध्यान स्कूल प्रबंधन को रखना होगा। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी किसी भी हाल में बीच में पढ़ाई न छोड़ें इसका भी ध्यान स्कूल को ही रखना है। विद्यार्थियों के पालकों को स्कूल से कोई भी शिकायत हो, तो शिकायत निवारण समिति की शरण लेने की अपील शिक्षा विभाग द्वारा की गई है।
 

Created On :   6 April 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story