देशी शराब दुकान महेवा में हो रही नियमों की अनदेखी

Rules are being ignored in country liquor shop Mahewa
देशी शराब दुकान महेवा में हो रही नियमों की अनदेखी
अमानगंज देशी शराब दुकान महेवा में हो रही नियमों की अनदेखी

डिजिटल डेस्क अमानगंज नि.प्र.। महेवा शराब दुकान में आबकारी विभाग के सारे नियम-कानून केवल मजाक बनकर रह गए हैं। इस दुकान के ठेकेदार आशीष हैं इस दुकान के संचालन में केवल इनके ही नियम चलते हैं शासन के नहीं। क्योंकि नियमानुसार कोई भी शराब दुकान विद्यालय, चिकित्सालय एवं दैवीय स्थल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए लेकिन महेवा शराब दुकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से महज 80 मीटर, चिकित्सालय से 20 मीटर, कलेही माता मंदिर से केवल 30 मीटर की दूरी पर स्थित है। दुकान मुख्य मार्ग पर है और विद्यालय की बच्चियों का आना-जाना इसी मार्ग से होता है। ज्ञात हो कि महेवा कन्या विद्यालय में गुंजाहिया, खमरिया एवं कोट से अध्ययन हेतु बच्चियोंं का आना-जाना रहता है इतना ही नहीं दुकान के सामने निस्तारी तालाब है जहां पर महिलाओं को नहाने और निस्तार हेतु आना-जाना रहता है। वहीं शराबी दुकान के सामने शराब पीकर यहां-वहां उत्पात मचाते हैं। ऐसे में इन महिलाओं का सामना इन शराबियों से होता है और वह डरकर किसी तरह यहां से गुजरती हैं। इस सबके बावजूद यहां का स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी आंख बंद किए हुए हैं और कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Created On :   1 Feb 2023 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story