ग्राम पंचायत बरबसपुरा में सेल्समेन नहीं दे रहा गरीबों का राशन

Salesmen are not giving ration to the poor in Gram Panchayat Barabaspura
ग्राम पंचायत बरबसपुरा में सेल्समेन नहीं दे रहा गरीबों का राशन
पन्ना ग्राम पंचायत बरबसपुरा में सेल्समेन नहीं दे रहा गरीबों का राशन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता धांधली एवं कालाबाजारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे आए दिन पीडित हितग्राही खाद्य अधिकारी और कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ऐसे भ्रष्ट सेल्समैनों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत बरबसपुरा का सामने आया है। गांव के कुछ जागरूक नागरिकों ने शिकायती आवेदन के माध्यम से बताया है कि यहां के सेल्समैन के द्वारा एक माह का राशन देकर दो माह के राशन के लिए मशीन में फिंगर ले लिए जाते हैं।

यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा है। यदि कोई पूरे राशन की मांग करता है तो उसे गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ता है। बताया गया है कि उक्त सेल्समैन का एक भाई सरपंच और दूसरा भाई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष है जिनका रौब दिखाकर ग्रामीणों के साथ तानाशाही करते हुए गरीबों के हिस्से के राशन की खुलेआम कालाबाजारी कर रहा है। ग्राम पंचायत के लोगों ने गरीबों का राशन हड़पने वाले मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Created On :   9 Feb 2023 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story