किन्नरों के रोजगार के लिए अमेरिकी सरकार के सहयोग से खुला सैलून
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण में यूएस काउंसुलेट जनरल माइक हँकी और यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के डिप्टी मिशन डायरेक्टर कैरेन कलिमोवस्की ने ’ट्रांसफॉर्मेशन’ नामक सलून का उद्घाटन किया। कल्याण के खड़कपाड़ा में शुरू किए गए इस सलून का संचालन किन्नर समुदाय के लोग करेंगे और इस पर मालिकाना हक भी उनका ही होगा। इस अवसर पर कैरेन कलिमोवस्की ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि ट्रांसफॉर्मेशन की संरचना और स्थापना के मौके पर तृतीय पंथी समुदाय के सदस्य उपस्थित हैं और इससे बनाने में भी वे शामिल रहे हैं। यह छह सीटर सलून स्थानीय किन्नर समुदाय के लिए करियर और रोजगार के अवसर पैदा करेगा। काउंसुलेट जनरल हंकी ने कहा कि हम ट्रांसजेंडर के योगदान को पहचानते हैं और हमे इस समाज की सेहत का भी ख्याल है। इस अवसर पर अस्मिता संस्था की अध्यक्ष नीता केने ने कहा कि यह उपक्रम समाज के लिए एक मजबूत सन्देश देने में सहायक सिद्ध होगा और इससे किन्नर समाज अपने पैरो पर खड़ा हो सकेगा। हमारे लिए यह उपक्रम ना सिर्फ जीविका का साधन है बल्कि खुद की प्रगति का साधन भी बनेगा।
Created On :   1 April 2023 7:41 PM IST