धडल्ले से हो रही रेत तस्करी, 48.92 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में रेत चोरी व तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उमरेड क्षेत्र में दो स्थानों पर पुलिस ने तीन कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टिप्पर व 17 ब्रॉस अवैध रेत सहित करीब 48 लाख 92 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार उमरेड क्षेत्र में प्रोबेशनरी पुलिस उप-अधीक्षक राजश्री पाटील के मार्गदर्शन में दो स्थानों पर अवैध रेत ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उमरेड थाने के पुलिस नायब अरविंद चव्हाण व सहयोगियों ने 2 अगस्त को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर की। उन्होंने टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-वाई.-9891 के चालक आरोपी रंजीत मेश्राम, टोनू गायकवाड़ निवासी शिवनफड नाड के वाहन की जांच की। वाहन में 5 ब्रॉस रेत भरी मिली। पुलिस ने टिप्पर व रेत सहित 18,20,000 रु. का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्रवाई पुलिस सिपाही आशीष खराबे व सहयोगियों ने की। गश्त के दौरान टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-बी.जी.-6489 के चालक संदीप बालबुधे, निवासी भुयार तहसील पवनी व संदीप तलमले, उमरेड निवासी वाहन में अवैध 5 ब्रॉस रेत ले जाते मिले। वाहन व रेत सहित 15 लाख 30,000 रु. का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उप-निरीक्षक खोब्रागड़े प्रकरण की जांच कर रहे हैं।
तीसरी कार्रवाई भी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-ए.डी.-9791 के चालक कैलाश चौके, निवासी परसोडी को रोका। चालक वाहन में अवैध 7 ब्रॉस रेत लादकर ले जा रहा था। वाहन व रेत सहित करीब 15 लाख 42,000 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी कैलाश चौके को गिरफ्तार किया गया।
Created On :   4 Aug 2020 4:03 PM IST