धडल्ले से हो रही रेत तस्करी, 48.92 लाख का माल जब्त 

Sand smuggling is being done by rigging, goods worth 48.92 lakhs seized
धडल्ले से हो रही रेत तस्करी, 48.92 लाख का माल जब्त 
धडल्ले से हो रही रेत तस्करी, 48.92 लाख का माल जब्त 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिले में रेत चोरी व तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उमरेड क्षेत्र में दो स्थानों पर पुलिस ने तीन कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टिप्पर व  17 ब्रॉस अवैध रेत सहित करीब 48 लाख 92 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार उमरेड क्षेत्र में प्रोबेशनरी पुलिस उप-अधीक्षक राजश्री पाटील के मार्गदर्शन में दो स्थानों पर अवैध रेत ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उमरेड थाने के पुलिस नायब अरविंद चव्हाण व सहयोगियों ने 2 अगस्त को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर की। उन्होंने टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-वाई.-9891 के चालक आरोपी रंजीत मेश्राम, टोनू गायकवाड़ निवासी शिवनफड नाड के वाहन की जांच की। वाहन में 5 ब्रॉस रेत भरी मिली। पुलिस ने टिप्पर व रेत सहित 18,20,000 रु. का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

दूसरी कार्रवाई पुलिस सिपाही आशीष खराबे व सहयोगियों ने की। गश्त के दौरान टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-बी.जी.-6489 के चालक संदीप बालबुधे, निवासी भुयार तहसील पवनी व संदीप तलमले, उमरेड निवासी वाहन में अवैध 5 ब्रॉस रेत ले जाते मिले। वाहन व रेत सहित 15 लाख 30,000 रु. का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उप-निरीक्षक  खोब्रागड़े प्रकरण की जांच कर रहे हैं। 

तीसरी कार्रवाई भी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने टिप्पर क्र.-एम.एच.-40-ए.डी.-9791 के चालक कैलाश चौके, निवासी परसोडी को रोका। चालक वाहन में अवैध 7 ब्रॉस रेत लादकर ले जा रहा था। वाहन व रेत सहित करीब  15 लाख 42,000 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी कैलाश चौके को गिरफ्तार किया गया। 

Created On :   4 Aug 2020 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story