सीबीआई के पास भेजेंगे संदीप सिंह मामले की जांच का निवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मृत्यु प्रकरण में चर्चा में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाने वाले संदीप सिंह और बालीवुड ड्रग कनेक्शन को लेकर मेरे पास कई लोगों ने शिकायत की है। इसलिए मैं इन शिकायतों की जांच को लेकर सीबीआई से निवेदन करूंगा। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने संदीप सिंह के भाजपा से संबंधों की जांच करने की मांग की है। संदीप सिंह ने अभिनेता विवेक ओबेराय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी’ बनाई थी।
कौन है संदीप सिंह
सुशांत सिंह मौत मामले में संदीप सिंह का नाम अचानक से सुर्खियों में आ गया है। एक्टर की मौत के बाद हर मौके पर उनकी तस्वीरें सामने आने लगीं। संदीप खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते हैं। हालांकि सुशांत की करीबी दोस्त रही रिया चक्रवर्ती उसके बारे में नहीं जानती। जबकि संदीप सिंह ने सुशांत की मौत के बाद उसके फिल्मी करियर और उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई बयान दिए हैं, लेकिन अब सुशांत केस को लेकर संदीप खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं।हाल ही में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने संदीप के दुबई कनेक्शन की जानकारी ट्विटर अकाउंट पर दी थी। उन्होंने संदीप को एक संदिग्ध करार दिया। वैसे फिल्म इंडस्ट्री में संदीप सिंह तो बहुत कम लोग जानते हैं। संदीप बिहार के रहने वाले हैं। पर वे ज्यादातर समय मुंबई से सटे मीरारोड में रहे हैं। बतौर पत्रकार कैरियर शुरु करने वाले संदीप सिंह संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाऊस में बतौर सीईओ काम किया। 2015 में उन्होंने भंसाली से अलग होकर अपनी कंपनी ग्लोबल स्टुडियो बनाई।संदीप की इस कंपनी ने अलीगढ़, भूमि और सरबजीत जैसी फिल्में बनाई। इसके अलावा संदीप ने 2019 में प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फ़िल्म "पीएम नरेंद्र मोदी’का निर्माण भी किया।
Created On :   29 Aug 2020 7:36 PM IST