मुंबई में जल्द शुरु होगी मेट्रो ट्रेन की दूसरी लाइन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मेट्रो के दूसरे चरण की 2ए और 7 लाइन पर परिचालन जल्द शुरू होगा। 2ए लाइन महानगर के उपनगर कांदिवली में डाहणुकरवाड़ी को डीएन नगर से और लाइन 7 आरे रोड को अंधेरी राजमार्ग से जोड़ती है। एमएमआरडीए पहले चरण की मेट्रो लाइन को दूसरे चरण की लाइन के एकीकरण के लिए आठ जनवरी को सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच एकीकृत सिग्नलिंग सिस्टम के परीक्षण के वास्ते मेट्रो लाइन 2ए और 7 पर 16 घंटे का मेगा ब्लॉक रखा जाएगा।
एमएमआरडीए ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि दोनों लाइन के पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद सड़क यातायात सामान्य हो जाएगा। एमएमआरडीए के मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘मेट्रो लाइन का सम्पूर्ण ‘सिविल वर्क’ और ‘सिस्टम वर्क’ पूरा हो चुका है और जल्द ही मेट्रो लाइन 2ए और 7 का दूसरा चरण मुंबईवासियों के लिए शुरू हो जाएगा।उन्होंने कहा कि ये लाइन वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर को जोड़ने वाले मुंबई के पहले मेट्रो कॉरिडोर से जुड़ेंगीं।
Created On :   7 Jan 2023 6:43 PM IST