मित्र की बर्थ डे मनाने गये सुरक्षा गार्ड की तालाब में डूबने से मौत

Security guard who went to celebrate friends birthday died due to drowning in the pond
मित्र की बर्थ डे मनाने गये सुरक्षा गार्ड की तालाब में डूबने से मौत
नागपुर मित्र की बर्थ डे मनाने गये सुरक्षा गार्ड की तालाब में डूबने से मौत

डिजिटल डेस्क, हिंगना नागपुर। मोहगांव झिल्पी तालाब परिसर में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम आशीष दिगांबर मराठे (27) है। वह मूलत: भंडारा जिले का निवासी था। वर्तमान में खापरी पुनर्वसन कॉलोनी में रहता था और अमेजन  कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था।  

मदद के लिए दौड़े दोस्त, लेकिन देर हो गई : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आशीष मराठे गत 29 जनवरी को दोस्तों के साथ मोहगांव झिल्पी तालाब परिसर में खास दोस्त प्रदीप बावनकर का जन्मदिन मनाने गया था। दोपहर करीब 2 बजे सभी तालाब परिसर में पहुंचे। पार्टी के बाद आशीष हाथ-पैर धोने के लिए तालाब में उतरा और गहरे पानी में खींचा चला गया। मदद के लिए अतुल खडसे व अन्य दो मित्र भी दौड़े, लेकिन आशीष के करीब नहीं पहुंच पाए। वे घबराकर तालाब से बाहर आ गए। थोड़े देर बाद आशीष पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही हिंगना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

सुबह 9 बजे मिला शव : हिंगना थाने के सहायक पुलिस  निरीक्षक दत्तात्रय वाघ ने दमकल विभाग को जानकारी दी। दमकल कर्मचारी  दिनकर गायधने व शरद दांडेकर ने तालाब में खोजबीन की, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सफलता नहीं मिली। सोमवार की सुबह करीब 6 बजे दोबारा दमकल विभाग ने बोट की मदद से खोजबीन शुरू की। सुबह करीब 9 बजे आशीष का शव दमकलकर्मियों के हाथ लगा। शव को बाहर निकाला गया। हिंगना पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के िलए भेज दिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। थानेदार विशाल काले के मार्गदर्शन में  सहायक पुलिस  निरीक्षक तेलरांधे मामले की जांच कर रहे हैं। 

Created On :   31 Jan 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story