वरिष्ठ नागरिकों ने जाने स्वस्थ रहने के उपाय, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक में बताए अनुभव

By - Bhaskar Hindi |24 Jan 2023 4:52 PM IST
शहडोल वरिष्ठ नागरिकों ने जाने स्वस्थ रहने के उपाय, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक में बताए अनुभव
शहर के वरिष्ठ नागरिकों को उम्र के इस पड़ाव में स्वस्थ रहने के लिए क्या उपाय अपनाना चाहिए, इसके लिए सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने स्वास्थ्य बैठक का आयोजन किया। बैठक में जबलपुर से आए चिकित्सक डॉ. अंकित अग्रवाल ने हृदय रोग के संबंध में जानकारी दी। अन्य चिकित्सकों ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ किस प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ता है। ऐसी परेशानियों से बचाव के लिए क्या करना चाहिए। बैठक में एमएल मंत्री, टीपी मिश्रा, छोटेलाल सरावगी, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. जीडी सिंह, अशोक बोहरा, कमल मुंदड़ा, राजेंद्र अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, जीडी आहूजा, दीपक, राजकुमार, एसके सिंह परमार, महेश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Created On :   24 Jan 2023 4:51 PM IST
Next Story