र्दुघटना में गंभीर रूप से घायल बालिका की मौत

Seriously injured girl dies in accident
र्दुघटना में गंभीर रूप से घायल बालिका की मौत
टिकुरिहा र्दुघटना में गंभीर रूप से घायल बालिका की मौत

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टिकुरिहा में गत दिनांक २८ मार्च की रात्रि ९ बजे एक ओमनी कार के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक  तेज रफ्तार कार चलाते हुए गंभीर रूप से र्दुघटनाग्रस्त कर दिया गया था। र्दुघटना में गंभीर रूप से घायल बालिका कुं. लक्ष्मी लोध पिता द्वारिका लोध उम्र १२ वर्ष निवासी ग्राम टिकुरिहा की आज रीवा मेडिकल कॉलेज में सुबह उपचार के बाद मौत हो गई। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक २८ मार्च को रात्रि ०९ बजे बच्ची टिकुरिहा ग्राम में सडक किनारे स्थित हैण्डपम्प में पानी भरने गई थी। उसी दौरान कांलिजर से पन्ना की ओर जा रही ओमनी कार क्रमांक एमपी-३५-बीए-०६७३ के चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बालिका को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि उछलकर बालिका गाडी के सामने के शीशे से जा टकराई और फिर गाडी के नीचे गिरकर काफी दूर तक घिसटती रही। जिसके चलते बच्ची के हांथ-पैर टूटने के साथ गर्दन और रीढ की हड्डी टूट गई। र्दुघटना कारित करते हुए वाहन चालक कार को तेज रफ्तार के साथ चलाते हुए पन्ना की ओर भाग गया।

सडक में काफी देर तक मरणासन्न स्थिति में पडी रहने के बाद बालिका के संबध में जब परिजनों को पता चला तो वह घटना स्थल पहुंचे और उनके द्वारा आनन-फानन में पहले अजयगढ, फिर अजयगढ से जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया जहां पर बच्ची की हालत काफी गंभीर होने के चलते उसे रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया। रीवा मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान आज दिनांक ३० मार्च की सुबह लगभग आठ बजे बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत हो जाने के बाद परिजन उसके शव को वापिस टिकुरिहा लेकर पहुंचे। शाम को जब बच्ची का शव गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्राम के लोगों का गुस्सा फूट पडा। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृत बालिका के शव को सडक में रखकर मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर अजयगढ एसडीओपी कल्याण बरकडे तथा धरमपुर थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मावई एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार करने तथा निर्धन दुखित परिवार के सहायता किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों तथा ग्रामीणों को समझाईश दी गई। इस दौरान अजयगढ तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार द्वारा पीडित बालिका के परिजनों तथा ग्रामीणों से दूरभाष से बातचीत कर कार्यवाही करने और सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया गया। घटना को लेकर जानकारी मितने जनपद पंचायत अजयगढ के पूर्व अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय, भाजपा नेता रामबाबू गौतम, कौशल किशोर लोधी तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा दुखित निर्धन परिवार को न्याय दिलाने एवं मदद किए जाने की ग्रामीणों द्वारा की जा रही मांग का समर्थन किया गया। चल रहे प्रदर्शन के बीच प्रशासानिक अधिकारियों की समझाईश के बाद ग्रामीणजन सडक जाम समाप्त कर मृत बालिका के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए। इस दौरान भरत मिलन पाण्डेय, रामबाबू गौतम व कौशल किशोर लोध आदि अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा दुखित परिवार को अपनी ओर से आर्थिक मदद पहुंचाई गई। करीब दो घण्टे तक चला चक्काजाम पीडित परिवार को दी गई समझाईश के बाद समाप्त हुआ।

Created On :   31 March 2023 7:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story