सैयद मोदी इंटरनेशनल तन्वी शर्मा, उन्नति हुड्डा और किदांबी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
लखनऊ, 28 नवंबर (आईएएनएस)। सैयद मोदी इंटरनेशनल में शुक्रवार का दिन महिला और पुरुष टॉप सीड के लिए मिला-जुला रहा। तन्वी शर्मा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं सिंगापुर के जय हेंग जेसन तेह क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए।
पहले राउंड में पूर्व विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराने वाली सोलह साल की तन्वी शर्मा ने हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 38 मिनट तक चले इस मुकाबले में तन्वी ने 21-13, 21-19 से जीत दर्ज की। तन्वी का मुकाबला अब जापान की 5वीं सीड हिना अकेची से होगा। हिना अकेची ने सुंग शुओ युन को 21-8, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
अन्य मुकाबलों में भारत की उन्नति ने हमवतन रक्षिता श्री संतोष आर को 21-15, 13-21, 21-16 से हराया। सेमीफाइनल में उन्नति का सामना तुर्की की चौथी सीड नेसलीहान एरिन से होगा। एरिन ने भारत की इशारानी बरुआ को 21-19, 13-21, 21-15 से हराया।
पुरुषों के टॉप सीड जेसन तेह, जापान के मिनोरू कोगा से एक घंटे और पांच मिनट चले मुकाबले में 19-21, 21-12, 20-22 से हार गए। कोगा सेमीफाइनल में हांगकांग के जेसन गुनावान से भिड़ेंगे।
दूसरे सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत और मिथुन मंजूनाथ आमने-सामने होंगे। यह पूरी तरह भारतीय मुकाबला होगा।
श्रीकांत अपने ही देश के प्रियांशु राजावत के इंजर्ड होने के बाद आखिरी चार में पहुंचे। वहीं मिथुन ने मनराज सिंह को 21-18, 21-13 से हराया।
महिला डबल्स इवेंट में, टॉप सीड गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली ने पांचवीं सीड तुर्की की बेंगिसु एर्सेटिन और नाजलिकन इंसी को 21-15, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ट्रीसा मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में हरिहरन अम्साकारुनन के साथ भी खेलेंगी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अंदिका रामादियांस्याह और नोजोमी शिमिजु को 21-18, 21-14 से हराया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 7:35 PM IST












