पुराने मामलों का जल्द से जल्द करें निपटारा : सीपी रेड्डी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर में कानून सुव्यवस्था बरकरार रखने हेतु शहर पुलिस द्वारा विविध उपक्रम चलाए जा रहे हैं। जबकि लंबित मामलों की जांच पर फिर से गंभीरता बरतते हुए जल्द से जल्द निपटारा करने के आदेश पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दिए। गुरुवार को आयोजित मासिक क्राइम बैठक में विविध मुद्दों पर भी चर्चा की गई। वििवध मामलों में नामजद कुख्यात आरोपियों पर पुलिस की निगरानी बनी रहे और आरोिपयों में पुलिस का खौफ हमेशा रहे। इसलिए कोम्बिंग ऑपरेशन, प्रतिबंधक कार्रवाई व आदि मामलो को लेकर पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है। जहां हाल ही में सभी आरोपियों को इकट्ठा कर नए सिरे से उनकी कुंडली बनाई गई है। क्राइम बैठक में विविध थानों में अब तक के किए गए कामकाज का जायजा लिया गया। इसके अलावा अवैध व्यवसाय पर पूरी तरह से शिकंजा कसने हेतु जुआ व्यवसायी, शराब तस्कर, गांजा तस्कर व एमडी ड्रग्स तस्करों की जांच करते हुए कार्रवाई करने के आदेश पुलिस अायुक्त रेड्डी ने दिए हैं।संवेदनशील परिसर के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में सर्वाधिक पेट्रोलिंग लगातार की जाए। संदिग्ध लोगों से तुरंत पूछताछ की जानी चाहिए, ताकि चोरी जैसे मामलों का पर्दाफाश हो। इसके अलावा सक्रिय वाहन चोरों की टोली का जल्द से जल्द पता लगाकर कार्रवाई करने के आदेश बैठक में दिए गए। इस समय आयुक्तालय के 10 थाने व अपराध शाखा के अधिकारी उपस्थित थे।ञ
Created On :   17 Feb 2023 1:02 PM IST