उथली हीरा खदानों की नीलामी सम्पन्न

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी की तीन दिवसीय कार्यवाही आज सम्पन्न हो गई। अंतराष्ट्रीय स्तर पर छाई मंदी का गहरा असर हीरों की नीलामी में देखने मिला और बाजार मेें मंदी के चलते व्यापारी हीरों के लिए आंकलित आंतरिक मूल्य के भाव तक बोली लगाने में पीछे हट गए जिसकी वजह से तीन दिनों तक चली हीरों की नीलामी में रखे गए कुल २१८ नग हीरों में से मात्र ८३ नग छोटे-बडे हीरे ही नीलाम हो सके और रिकार्ड संख्या में १३५ नग हीरों पर भाव नहीं आने की वजह से उन्हें पेडिंग किए जाने के लिए हीरा विभाग मजबूर हो गया। तीन दिवसीय हीरों की नीलामी के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार हीरों की नीलामी में कुल २१८ नग हीरे जिनका वजन ३७२.६६ कैरेट को नीलामी के लिए रखा गया था। जिसकी अनुमानित कीमत ४ करोड १३ लाख रूपए के लगभग आंकी जा रही थी। तीन दिन तक चली नीलामी के दौरान व्यापारियों में बोली लगाने को लेकर उत्साह नदारत रहा और तीन दिनों के दौरान मात्र ८३ नग हीरे वजनी १३४.५५ कैरेट की नीलामी हुई। हीरों की नीलामी से कुल १ करोड ३६ लाख ८३ हजार ५७४ रूपए की प्राप्ति होगी। नीलामी के लिए रखे गए कुल २१८ नग हीरों में से १३५ नग हीरे जो पेडिंग हुए हैं उनका वजन कुल २३८.११ कैरेट है। बडी संख्या में हीरों के पेडिंग हो जाने की वजह से हीरों की नीलामी को लेकर उम्मीदें लगाए तुआदार जिन्होंने हीरा जमा किए हैं नीलाम नहीं होने से उनमें गहरी निराशा व्याप्त है।
Created On :   24 Feb 2023 4:20 PM IST