Road Accident: गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, 5 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। यहां नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गई। थार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद उके परखच्चे उड़ गए। भीषण हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 1 गंभीर घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। आइए जानते हैं पूरा मामला...
#WATCH | Gurugram, Haryana | An accident was reported from NH-48 Exit 9 near Jharsa. Visuals of the overspeeding SUV, which caused the accident, that has been brought to the Sector-40 Police Station. Further details awaited. https://t.co/1aXkPrHoaH pic.twitter.com/TzoY5pM2Am
— ANI (@ANI) September 27, 2025
कब और कहां हुई घटना?
यह घटना शनिवार सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है। जब, दिल्ली से झाड़सा चौक नेशनल हाईवे-48 के एक्जिट नंबर 9 से नीचे की ओर जा रही एक तेज रफ्तार थार एग्जिट करते समय डिवाइडर से टकरा गई। इस गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें 3 लड़की और तीन लड़के शामिल थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
घायल अस्पताल में भर्ती
इस दुर्घटना में 1 युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। वहीं थार यूपी नंबर की बताई जा रही है, जो UP 81CS 2319 है।
मामले की तफ्तीश शुरू
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक युवती की पहचान हुई है, जिसका नाम प्रतिष्ठा मिश्रा बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एक थार में 6 लोग सवार थे और यह हादसा तेजी रफ्तार के कारण अनियंत्रित होने के चलते हुआ। जिसमें कुल 6 सावर में से 5 की मौत हो गई है।
Created On :   27 Sept 2025 9:43 AM IST