Bihar News: बिहारी बहनों और माताओं खाते में पहुंचे 10 हजार रुपए, पीएम मोदी ने कहा- 'आपके दो भाई...'

बिहारी बहनों और माताओं खाते में पहुंचे 10 हजार रुपए, पीएम मोदी ने कहा- आपके दो भाई...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के चुनावों से ठीक पहले ही आज (26 सितंबर) को राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब लालटेन का राज था तब बिहार में भ्रष्टाचार था। पीएम मोदी ने इसके अलावा, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत ही बिहार की 75 लाख महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बिहार की महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए जमा किए हैं। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि, 'नवरात्रि के पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला है।'

पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा है कि, 'आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत अब तक करीब 75 लाख बहनों के बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपए जमा किए गए हैं। जब ये प्रक्रिया जारी थी तब मैं ये भी सोच रहा था कि आज नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की बहन-बेटियों के लिए कितना बड़ा और जरूरी फैसला लिया है। जब कई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार करती है तो उसके सपनों को भी नए पंख लग जाते हैं। साथ ही उसका सम्मान भी बढ़ जाता है।'

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने विपक्ष पार्टी आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, आरजेडी के राज में कोई भी घर सुरक्षित नहीं था। सबसे ज्यादा मार महिलाओं को ही झेलनी पड़ी है। महिलाओं ने आरजेडी नेताओं के अत्याचार को भी देखा है लेकिन नीतीश राज में बेटियां बिना किसी डर के घूमती हैं। हम महिलाओं को बचाने के लिए उज्जवला योजना लेकर आए हैं। जब भी कोई सरकार महिलाओं को केंद्र में रखकर कोई भी नीति बनाती है तो उसका फायदा सबसे ज्यादा समाज के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ता है।


Created On :   26 Sept 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story