मौसम अपडेट: देश के अधिकांश राज्यों से मानसून कह रहा अलविदा, इसी बीच महाराष्ट्र के साथ-साथ अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। जिसमें, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कई क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के साथ तूफान की स्थिति देखने को मिल रही है। आने वाले दो चार दिनों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
पूर्वी और मध्य भारत में कैसा रहेगा मौसम?
देश के पूर्वी और मध्य भाग की बात करें तो, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश होने की संभावना है। आने वाले दो चार दिनों में मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, ओडिशा, बंगाल, अंडमान निकोबार आईलैंड, जैसे कई राज्य शामिल हैं।
महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट
26 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर के दौरान महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा राज्यों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, गुजरात के भी अधिकांश हिस्सों में तेज पानी गिर सकता है जिससे गरबा करने में थोड़ी परेशानी देखने को मिल सकती है।
तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम?
साउथ के कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है। तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में भारी से भी बहुत भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली में उमस कर सकती है परेशान
दिल्ली में बीते कई दिनों से खास बारिश देखने को नहीं मिली है। आने वाले दिनों में भी ज्यादा बारिश नहीं ही होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का आसमान साफ ही रहेगा। इसी बीच लोगों को भारी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है।
यूपी-बिहार में नहीं है बारिश के आसार
यूपी-बिहार में भारी बारिश की संभावना देखने को नहीं मिल रही है। मौसम विभाग की तरफ से सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। यूपी-बिहार के कई हिस्सों में लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
Created On :   26 Sept 2025 12:11 PM IST