अजित के बचाव में आगे आए शरद पवार 

Sharad Pawar came forward in defense of Ajit
अजित के बचाव में आगे आए शरद पवार 
महाराष्ट्र अजित के बचाव में आगे आए शरद पवार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार के छत्रपति संभाजी  धर्मवीर नहीं होने वाले बयान को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद अब राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की भूमिका सामने आई है। मंगलवार को पुणे में पवार ने कहा कि जिन्हें संभाजी महाराज स्वराज्य रक्षक के रूप में याद आते हैं वे लोग उनकाउल्लेख स्वराज्य रक्षक के रूप में कर सकते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं है। कुछ लोगों को संभाजी महाराज का उल्लेख धर्मवीर के रूप में करना है और उन्हें संभाजी महाराज को धर्म के नजरिए से ही देखना है तो ऐसे लोगों को लेकर मेरी कोई शिकायत नहीं है। पर मुझे थोड़ी चिंता है कि ठाणे में शिवसेना के दिवंगत नेता पवार ने कहा कि दिघे एक जमाने में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोगी रहे हैं। कई बार सरकारी विज्ञापनों में दिघे की तस्वीर भी प्रकाशित की जाती है। पवार ने कहा कि संभाजी महाराज के बारे में माधव गोलवलकर और वीर सावरकर ने अपनी किताब में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है वह किसी को पंसद नहीं आएगा। लेकिन मैं बिना कारण राज्य का वातावरण खराब नहीं करना चाहता हूं। मैं केवल याद दिलाना चाहता हूं। 

Created On :   3 Jan 2023 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story