- Home
- /
- NSEL घोटाले में गिरफ्तार पूर्व...
NSEL घोटाले में गिरफ्तार पूर्व वित्त अधिकारी से मिल सकते हैं अहम सुराग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज घोटाला मामले में गिरफ्तार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) का पूर्व वित्त अधिकारी शशिधर कोटियान घोटाले से जुड़े कई राज उगल सकता है। रिमांड मिलने के बाद घोटाले की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा उससे पूछताछ में जुटी हुई है। दरअसल 5600 करोड़ रुपए के घोटाले में पुलिस के हाथ कुछ नए तथ्य लगे हैं, जिसके आधार पर कोटियान को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 28 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आर्थिक अपराध शाखा ने अदालत में रिमांड की अर्जी के दौरान बताया कि उसे कोटियान के खिलाफ कुछ नए सबूत मिले हैं। इसलिए उससे पूछताछ जरूरी है।
बता दें कि एनएसईएल घोटाला 2013 जुलाई में सामने आया था। मामले का मुख्या आरोपी जिग्नेश शाह है। उसकी कंपनी 63 मून्स टेक्नालॉजीज द्वारा चलाए जा रहे इस एक्सचेंज में जिंसों के लिए पैसे लगाए जाते थे। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वास्तव में जिंस की खरीदारी ही नहीं हुई।
63 मून्स टेक्नालॉजीज पहले फाइनांशियनल टेक्नालॉजीज के नाम से जानी जाती थी। शाह इस कंपनी का 45 फीसदी की हिस्सेदार था। घोटाले की बात तब सामने आई जब कंपनी निवेशकों को उनकी रकम लौटाने में नाकाम रही। 13 हजार से ज्यादा निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत की जिन्हें पैसा या माल कुछ भी वापस नहीं मिला। आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में 27 दिसंबर 2018 को 27 लोगों और 36 कंपनियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।
Created On :   19 Jan 2019 11:55 PM IST