16 विधायकों के अयोग्य होने के बावजूद नहीं गिरेगी शिंदे सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले ने शनिवार को कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट से 16 विधायकों को अयोग्य करार दिया गया तब भी राज्य की वर्तमान सरकार नहीं गिरेगी। क्योंकि सरकार के पास 150 से अधिक विधायकों का समर्थन कायम रहेगा। शिवसेना के शिंदे खेमे के 16 विधायकों के अयोग्यता के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है।
पत्रकारों से बातचीत में गोगावले ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटील ने किस परिपेक्ष्य में यह बयान दिया है। लेकिन राज्य की भाजपा- शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार को लेकर किसी के मन में आशंका नहीं होनी चाहिए। अगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 16 विधायकों को अपात्र घोषित किया जाता है तब भी शिंदे गुट के पास 35 विधायक बचेंगे। भाजपा के पास निर्दलीयों को मिलाकर 115 विधायकों का समर्थन है। भाजपा और शिंदे गुट के पास 150 विधायकों का बहुमत होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 16 विधायकों को अपात्र घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ईमानदारी से काम कर रहे हैं। भगवान के घर में देर हैं, अंधेर नहीं है। हम लोगों को आत्मविश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में सबकुछ ठीक रहेगा और शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बन रहेंगे। इसके पहले बीते साल जुलाई में शिंदे-फडणवीस सरकार ने बहुमत परीक्षण में 164 विधायकों का समर्थन मिला था।
Created On :   8 April 2023 7:30 PM IST